10 POINTS CHHATTISGARH HISTORY AND INTERESTING FACTS IN HINDI

helphindime
2 min readJul 6, 2021

--

1 संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत 1 नवंबर 2000 में एक राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ का गठन हुआ। यह भारत का 26वां राज्य बनाया गया।

2 छत्तीसगढ़ का कुल क्षेत्रफल 1,35,194 वर्ग किलोमीटर है। यह चारों तरफ से छोटे-बड़े पर्वतों और घने जंगलों से घिरा हुआ है।

3 जब छत्तीसगढ़ का गठन राज्य के रूप में हुआ था उस दौरान इसमें कुल 16 जिले थे। मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में 28 जिले हैं।

4 वैसे तो छत्तीसगढ़ की आधिकारिक भाषा हिंदी है। लेकिन राज्य में अधिकतर लोग हिंदी की बोली छत्तीसगढ़ी बोलते हैं।

5 छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा आदिवासी जनसंख्या निवास करती है। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक राज्य में कुल जनसंख्या में से अनुसूचित जातियों व जनजातियों की संख्या 78.22 लाख है।

6 छत्तीसगढ़ में कुछ राज्य विशेष त्यौहार मनाया जाते हैं जिनमें बस्तर का दशहरा, सकट, हरेली, रायगढ़ का गणेशोत्सव, बिलासपुर का राउत, मढई आदि शामिल है।

7 छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में धान की पैदावार होती है जिस वजह से इसे धान का कटोरा नाम से जाना जाता है।

8 छत्तीसगढ़ में 80 फ़ीसदी लोग ग्रामीण इलाकों में निवास करते हैं जबकि सिर्फ 20 फ़ीसदी लोग शहरी ईलाकों में रहते हैं।

9 जिस तेंदू के पत्ते से बीड़ी बनाई जाती है उसका 70 फ़ीसदी उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है।

10 छत्तीसगढ़ की जनसंख्या 2,55,45,198 है।

Click Here To Read More

--

--

helphindime
helphindime

Written by helphindime

0 Followers

Interactive ideas, lifestyle, scieince & technology, प्रेरक और मजेदार हिंदी कहानियाँ, Majedar Hindi Kahaniya, प्रेरणादायक और भावनात्मक कविताएं, शायरी,

No responses yet